Search

Saturday, September 14, 2024

कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, आग में स्वाहा हो गया लाखों का सामान , कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी में हुई घटना, पुलिस और दमकल की सक्रियता से टला बड़ा हादसा


कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थोक सब्जी मंडी पुरैनी के समीप आज सुबह सुबह  कपड़े के थोक व्यापारी की गोदाम मे रखे लाखो रुपये कीमती कपडे क़े स्टाक मे अज्ञात कारणों से आग लग गयीं।

    आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग मे फैल गयी। घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना दमकल दस्ते क़ो दी गई। बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए पुलिस एवं दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए गोदाम के पिछले हिस्से की दीवाल को तोड़ा गया और उसके बाद आग को बुझाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी। कुठला पुलिस एवं दमकल विभाग की सक्रियता के कारण समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। सूत्रों के मुताबिक यदि आग बुझाने में जरा भी लापरवाही या देर होती तो फिर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।

 जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक  आग नें पूरे  गोदाम क़ो अपनी चपेट में लिया था । पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। आगजनी की इस घटना में नुकसान का अनुमान लाखो मे बताया गया है। जिस कपड़े के गोदाम में आग लगी उसी के पास बैंक और पेट्रोल पम्प भी मौजूद था। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो फिर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी |

   आग पर काबू पाने में दमकल विभाग क़ो भी कड़ी मस्सक्त करनी पड़ी |

                          अशोक कुमार मिश्रा 

                                 संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template