कटनी :- पुलिस थाना रंगनाथनगर नें 4 व्यक्तियो के द्वारा खुले स्थान में तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये पकड़कर उन पर कार्यवाही की है । दिनांक 11/9/2024 की रात्रि 10/30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जाकिर भाईजान के घर के पीछे बरगवां में खुला हुआ बाड़ा है | जिसमें कुछ लोग तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रखे है इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये मौके पर छाया मारा, जहां खुले हुये बाड़ा के अंदर जुआडियान तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हे पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, पकडे गये लोगो में 1-प्रिंस वंशकार पिता पप्पू वंशकार उम्र 30 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास वंशरूप वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी, 2- महेश बर्मन पिता शिवकुमार बर्मन उम्र 36 साल निवासी चंदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर जिला कटनी, 3- सतीष निषाद पिता मंन्जू लाल निषाद उम्र 23 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी, 4-सूर्या वंशकार पिता श्याम लाल वंशकार उम्र 24 साल निवासी शारदा माता मंदिर के पास पाठक वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी के है| उनके पास से 52 तास के पत्ते,जुमला रकम 10550/- रूपये जप्त किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव उपनिरीक्षक दिनेश,सउनि.बहादुर सिंह , सउनि.मनोज कुडापे, प्र.आर.लालजी यादव,प्र.आर.सतीष तिवारी, प्र.आर.अजय तिवारी,प्र.आर.गोविद प्रसाद, आर. शुभम सिंह, आर. नवीन, आर.अभय यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment