कटनी :- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिला प्रशासन के प्रयासों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में आजीविका मिशन, ई गवर्नेंस, कृषि विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग ने जिले में किये जा रहे प्रगतिशील कार्यों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्यरत विभिन्न स्वसहायता समूह ने स्थानीय स्तर पर बनाये उत्पाद एलईडी,आजीविका शुद्ध चाय, हैंडवाश, आचार, कोदो कुटकी से बने उत्पाद आदि को प्रदर्शित किया गया।
ई गवर्नेंस विभाग ने ड्रोन तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार को बताया।
कृषि विभाग की प्रदर्शनी में जिले की चिरोंजी के प्रसंस्करण,लाइट ट्रैप से कीटों का प्राकृतिक नियंत्रण,अलाइव एफपीओ द्वारा प्रदर्शित श्रीअन्न के प्रसंस्कृत उत्पाद एवं जैव इनपुट से तैयार उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा।
महिला बाल विकास विभाग नें प्रदर्शनी में लाड़ली बहना योजना,टीएचआर से बने पौष्टिक उत्पाद और श्रीअन्न के पोषक व्यंजनो को प्रदर्शित किया।
एक जिला एक उत्पाद के तहत कटनी सैंडस्टोन से बनी मूर्तियाँ, तेंदुपत्ता सीजन वर्ष 2024 सहित वनोपज को प्रदर्शित किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीपल का पौधा लगाया।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment