कटनी :- मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन समाजसेवी संस्था और जन परिषद महिला विंग इकाई कटनी के द्वारा जागृति पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका सचिव और जन परिषद महिला विंग की जिला अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिशन मुस्कुराए प्रकृति एक पौधा संतान के नाम लगाया गया। जीवन में आएगी खुशहाली अब आपके आसपास होगी हरियाली। एक मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता है। हमारे देश में महिलाओं ने हरछठ और आने वाले समय में संतान सप्तमी का व्रत संतान की लंबी उम्र की कामना और स्वस्थ जीवन और अच्छे भविष्य के लिए रखती हैं। इसी कड़ी मे हरियाली से भरपूर और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला जागृति पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों को कई बीमारियों से बचाने एवं स्वस्थ रखने का कार्य कर रहा है। मुस्कान फाउंडेशन के समस्त महिला मंडल के द्वारा आज जागृति पार्क में आम के पौधे का पौधारोपण किया गया । और उन पौधों को रोपित करते हुए उनके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया गया । शहर ही नहीं बल्कि जिले को स्वच्छ सुंदर प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकजुट होकर पौधा रोपित किये गये । छोटे-छोटे पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करना समय -समय पर पानी पिलाना पौधों के आसपास साफ- सफाई निदाई गुड़ाई करना समय एवं श्रमदान से पौधे को पेड़ बनने तक देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी है।आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है ।लेकिन कब तक हम सभी AC का सहारा लेंगे ,आज पूरे भारत में 300 करोड़ पेड़ों की जरूरत है।
महिला मंडल में समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम, भारती नागवानी, जया पाठक, अमिता श्रीवास्तव, नमिता दुबे, प्रिया तिवारी,काजल पंजवानी, रश्मि राय, अन्नया प्रभास्त,अंतरा प्रभास्त, विराट गौतम,समा्ट गौतम,सभी ने मिलकर पौधों को रोपित किया।,हमें अभी से पौधे लगाने हैं प्रकृति बचाओ पेड़ लगाओ। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि हम अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ों को लगाकर उनको संरक्षित करने का संकल्प जरूर लें ।एक पौधा एक संतान के बराबर होता है। धार्मिक ग्रंथो में भी कहा गया है कि एक पौधे को लगाकर उसका संरक्षण करिए तो एक संतान को पालने के बराबर इसका पुन्य लाभ मिलता है। हम जितना ज्यादा से ज्यादा प्रकृति का संरक्षण करेंगे उतना ही हम सुखी और स्वस्थ जीवन जीएंगे।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment