Search

Sunday, September 22, 2024

5,000 के इनामी उदघोषित आरोपी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबी अवधि से लंबित चल रहे 420 भादवि. के मामलों का निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए सफलता प्राप्त की गई। 

         थाना कुठला में वर्ष 2021 में ललित अग्रवाल पिता मदन गोपाल अग्रवाल निवासी स्टेट बैंक के सामने रैपुरा जिला पन्ना द्वारा थाना कुठला में 250 टन क्विंटल चावल को वाहन क्रमांक GJ09Z-0873 में लोड कर चालक राम निरंजन लोनिया को अहमदाबाद भेजने हेतु लोड़ कराया था लेकिन चावल नियत स्थान पर नही पहुँचाने संबंधी रिपोर्ट की थी जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 374/2021 धारा 407,420,467,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना के  दौरान आरोपी वाहन मालिक सुरेश कुमार सेन पिता सियाराम सेन निवासी ग्राम महौरी थाना मझगवा जिला सतना को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया तथा मामले के फरार आरोपी राम निरंजन लुनिया निवासी ग्राम दुवारी थाना गुढ़ जिला रीवा की तलाश की जा रही थी जो अपने सकूनत से फरार चल रहा था । जिनकी तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक  द्वारा 5000 रुपये की ईनाम की उदघोषणा की गई थी ।

     थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे के नेतृत्व में मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । उक्त टीम तैयार की गई उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी राम निरंजन लुनिया निवासी ग्राम दुवारी थाना गुढ़ जिला रीवा को कड़ी मेहनत करते हुए मामले के फरार आरोपी की पता तलाश की गई और मामले के फरार आरोपी राम निरंजन लुनिया पिता राम जियावन लुनिया उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम दुवारी थाना गुढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की |आरोपी क़ो न्यायालय  में पेश किया गया । जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

  इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे व उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह, मनसुख लाल साहू, प्रधान आरक्षक राहुल मिश्रा, सुनील पाण्डेय, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template