कटनी :- थाना माधवनगर पुलिस ने गणेश उत्सव और ईद-उल-मिलाद-नबी पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 28 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिसमें 15 व्यक्तियों पर धारा 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत और 13 व्यक्तियों पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्यवाही का उद्देश्य
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर के द्वारा यह अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। थाना क्षेत्र में शांति भंग करने की संभावना वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
कार्यवाही का विवरण
थाना माधवनगर पुलिस ने चिन्हित किए गए 15 अनावेदकों के खिलाफ धारा 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत तहसीलदार न्यायालय, कटनी में प्रस्तुत किया, और 13 अनावेदकों के खिलाफ धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत एस.डी.एम. न्यायालय, कटनी में पेश कर फाइनल बाउंड ओवर कराया गया है।
चिन्हित अनावेदकों की सूची
1. भानू उर्फ भरत कुकरेजा पिता घनश्याम दास कुकरेजा, उम्र 27 वर्ष, निवासी खैबर लाइन
2. मोहित धमेचा पिता विनोद धमेचा, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला, राबर्ट लाइन
3. शनि सकाल उर्फ सुनील भगवाली पिता प्रीतमदास भगवाली, उम्र 29 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन
4. मोहित उर्फ चीकू चौधरी पिता सुधीर चौधरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड
5. सुधीर चौधरी पिता सुखलाल चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी इन्द्र ज्योति कॉलोनी
6. लंगी उर्फ अभय चौधरी पिता सुरेन्द्र चौधरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी इन्द्र ज्योति कॉलोनी
7. सुशील यादव पिता चरका यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी अमीरगंज
8. रोहित वंशकार पिता राजू वंशकार, उम्र 29 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
9. दर्शन वंशकार पिता रादेश वंशकार, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
10. शाहिल वंशकार पिता लल्लू वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
11. आकाश वंशकार पिता लल्लू वंशकार, उम्र 23 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
12. पवन वंशकार पिता राजेश वंशकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
13. लल्लू वंशकार पिता गुलाब वंशकार, उम्र 45 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
14. निखिल पिता प्रकाश ताजवाली, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगाली कॉलोनी
15. राजेश पिता स्व. बच्चूमल लखानी, उम्र 43 वर्ष, निवासी कौरिन लाइन
पुलिस की प्रतिबद्धता
थाना माधवनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। त्योहारों के दौरान शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment