Search

Monday, September 9, 2024

भारी मात्रा में अवैध शराब लिए आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में , 07 कार्टूनों में रखे देशी प्लेन मदिरा के 350 पाव जप्त

 


 कटनी :- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 19-20 साल का लड़का बैलट घाट के पास झाड़ियों में देशी शराब के कार्टून छिपाकर रख रहा है और मौका देखकर उन्हें बेचने की फिराक के लगा है। मुखबिक की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर थाना कोतवाली से प्र.आर. अजीत मिश्रा को हमराह स्टाफ के रवाना किया गया। मुखबिर के बताए स्थान पर एक लड़का जो लाल रंग की टी-शर्ट पहने था झाड़ियों में छिप गया। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर  उसने अपना नाम सूजल प्रजापति पिता ओमप्रकाश प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी आधारकाप कटनी का होना बताया। आसपास तलाश करने पर झाड़ियों में सफेद रंग की बोरी से ढ़के देशी शराब के 07 कार्टून मिले जिन्हें खोलकर चैक करने पर प्रत्येक कार्टून में 180 मि.ली. के 50-50 पाव देशी प्लेन मदिरा के रखे हुए थे। आरोपी के कब्जे से जप्त शराब की कुल मात्रा 63 लीटर है जिसकी कुल कीमत 24500 रू है। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर विधिवत मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 671/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना कोतवाली में कुल 02 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए है। 

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, प्र.आर. अजीत मिश्रा, आर. अभिषेक राय, राहुल तिवारी एवं मयंक सिंह की अहम भूमिका रही।

 
अशोक कुमार मिश्रा 
 संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template