जय श्री राम,सभी भक्तगणों ग्रामवासियों को बड़े ही हर्ष के साथ यह सूचित किया जाता है की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जय बजरंग सेवा संस्थान श्री मनसा पूरण बालाजी धाम पुरैना द्वारा मटकी फोड़ एवं कब्बड्डी व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 26/08/24 दिन सोमवार को किया जा रहा है।।
कब्बड़ी,मोमबत्ती प्रतियोगिता,दौड़ प्रतियोगिता , तैराकी, प्रतियोगिता का भी सुभारंभ प्रातः 11 बजे से होगा विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा ।।एवं मटकी फोड़ दोपहर 3बजे से आरंभ होगी।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता मेँ विजेता क़ो 7100/- एवं शील्ड द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सभी प्रतियोगी टीमों से निवेदन हैं🙏 की अपने नाम जल्द से जल्द दिए गये नंबर पर संपर्क करके सम्मिलित करे।
एवं कार्य को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।
8319849623
9826016042
एवं सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मैं अपनी उपस्थिति देकर इस पावन कार्यक्रम को सफल बनाए एवं प्रभु सेवा लाभ अर्जन करे |
स्थान- श्री मनसा पूरण बालाजी धाम (रोसर तलैया) ग्राम पुरैना शाहनगर जिला पन्ना
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment