कटनी :- कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 08 अगस्त की दरम्यानी रात कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । रात्रि गश्त मेँ चैकिंग के दौरान MP21 फैमिली रेस्टोरेन्ट ढाबा लमतरा में दो लड़के मिले जिन्होने अपने बैग में प्लास्टिक सील पैक पैकेट रखे थे, उन पैकिंटो में मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम संदीप चौधरी पिता जगजीवन लाल चौधरी निवासी रामपुर पोस्ट बिलघाड़ी थाना गुन्नौर जिला पन्ना , तथा दूसरे नें राकेश चौधरी पिता अच्छे लाल चौधरी उम्र 20 साल निवासी रामपुर पोस्ट बिलघाड़ी थाना गुन्नौर जिला पन्ना का होना बताया । उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दोनो के पास से दो शील बंद पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 05 किलो 991 ग्राम कीमती 75000 रूपये तथा एक एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. MP35MK 6377 कुल जुमला कीमती 01 लाख 35 हजार रूपये का पाया गया | आरोपियों के कब्जे से मिली मादक पदार्थ गांजा को विधिवत कब्जे मेँ लेकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक विद्यानंद मिश्रा, आरक्षक शुभम जैन एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से करने में सफलता प्राप्त की है ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment