Search

Monday, August 19, 2024

यातायात चौकी प्रभारी ने रक्षाबंधन पर राखी बांध कर लिया यातायात नियमों का पालन करने का वचन


कटनी,:- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट की संख्या में कमी लाने व घायलों को यथासंभव सहायता पहुंचाने हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी निरंतर प्रयासरत है। इसी तारतम्य में हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर जीवन पर्यंत उसकी सुरक्षा करने का वचन देता है। इसी तरह आज हाईवे सुरक्षा चौकी प्रभारी सुबेदार मोनिका खड़से ने भी हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को राखी बांधकर उनसे जीवन पर्यंत यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने का वचन लिया । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवायी जिससे वे सड़क पर यात्रा करते हुए अपने व अपने परिवार के सदस्यो की सुरक्षा कर सके ताकि सड़क दुर्घटना में किसी को अपनी जान न गवाना पड़े या कोई गम्भीर चोट न लगे।

                          अशोक कुमार मिश्रा 
                                संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template