Search

Sunday, August 25, 2024

माधवनगर पुलिस द्वारा चालीसा व्रत महोत्सव, दीप दान हेतु सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था


कटनी :- माधवनगर स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालीसा व्रत महोत्सव का समापन समारोह दिनांक 25 अगस्त 2024, रविवार को बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो निम्नलिखित मार्गों से होकर गुजरेगी: श्री झूलेलाल मंदिर, श्री परचाराम बजाज निवास मार्ग, चावला चौक, हरे माधव चौक, मेन बाजार, कैरिन लाइन, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सुधारन्यास, विश्राम बाबा बरगवां श्री बजरंग बली मंदिर और अंततः कटाई घाट में समाप्त होगी, जहां ज्योति विसर्जन का आयोजन किया जाएगा।


महोत्सव के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, माधवनगर पुलिस ने समुचित सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के साथ-साथ गोताखोरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है।


माधवनगर पुलिस सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करती है और अनुरोध करती है कि वे जुलूस के मार्ग में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात नियमों का पालन करें।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template