कटनी :- माधवनगर पुलिस थाना, द्वारा फरार स्थाई वारंटी संजीत उर्फ शूली ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर उम्र 40 वर्ष नि0 संजय नगर को आज गिरफ्तार किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने किया।
दिनांक 30.08.2024 को माननीय न्यायालय श्रीमति के.एन अहिरवार अपर सत्र न्यायाधीश कटनी, की न्यायालय से जारी प्रकरण क्र.99/22 धारा 294,323,506,327,329,34 भादवि, में 1 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी संजीत उर्फ शूली ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर उम्र 40 वर्ष नि0 संजय नगर से आज गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया जिसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रवि मोहन जाटव, आरक्षक सुनोज दुबे ने सराहनीय भूमिका निभाई।
संयोजक
No comments:
Post a Comment