Search

Saturday, August 24, 2024

पिस्टलधारी आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, अपराध पर कठोर प्रहार

 


कटनी :- माधवनगर पुलिस द्वारा रात्री गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक आरोपी के कब्जे से लोडेड देशी पिस्टल बरामद की गई। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।


माधवनगर पुलिस रात्री गस्त करते हुए हास्पिटल लाईन, बंगला लाईन पहुंचीं ही थी कि रात्रि के समय संदिग्ध हालत एक व्यक्ति अकेला घूमता हुआ दिखाई दिया पुलिस को सन्देह होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई  तो उसकी  कमर में 32 बोर का पिस्टल एक राऊंड लोडेड मिला । संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस ने नाम पता पूंछा तो आरोपी ने अपना नाम राजू डुमार पिता घनश्याम डुमार उम्र 21 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला, थाना माधवनगर बताया आरोपी को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और चेकिंग के दौरान मिली आरोपी की कमर से एक देशी लोडेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही के बाद आज माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


इस सफलता में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर प्रआर. आकेश तिवारी, आर. रणविजय एवं भानू प्रकाश पांडेय की विशेष सराहनीय भूमिका रही। 

थाना माधवनगर की पुलिस टीम ने एक बार फिर अपनी कार्य कुशलता और समर्पण का परिचय दिया है। यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि थाना माधवनगर की टीम अपराध पर नकेल कसने और समाज में सुरक्षा की भावना विकसित करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है।




                              अशोक कुमार मिश्रा 

                                   संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template