कटनी:- जिले की सबसे अग्रणी और सबसे ज्यादा सक्रिय, एवं निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व असहाय और बेसहारा लोगों की हमेशा मदद करने वाली सामाजिक संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के द्वारा रक्षाबंधन महापर्व को झिंझरी स्थित वृद्धा आश्रम में संस्था की समस्त महिला मंडल के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृद्धा आश्रम की संस्थापिका आदरणीय सरोज बच्चन नायक रही। समाजसेवी अमिता श्रीवास्तव और संगीता खूजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका संगीता खुजूर के द्वारा की गई। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बताया कि सभी बुजुर्गों को समस्त महिला मंडल के द्वारा सर पर रुमाल रखकर और माथे पर रोली, हल्दी , कुमकुम का तिलक लगाकर एवं रक्षासूत्र बांधते हुये सभी को मिठाई खिलाई, सभी बुजुर्गों ने सभी बहनो को हृदय से आशीर्वाद दिया । समाजसेवी डॉक्टर जया पाठक ने कहा कि हमारे भारत वर्ष का सबसे धार्मिक लोकप्रिय त्यौहार रक्षाबंधन महापर्व है। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि साल के 12 महीनों में सावन का महीना सबसे पवित्र महीना माना जाता है जिसमें भगवान शिव महाकाल की आराधना करते हैं और इसी महीने में हमारे देश का सबसे लोकप्रिय हिन्दू त्यौहार आता है जो भाई- बहनों के बीच के अनूठे बंधन का सम्मान करता है "रक्षाबंधन" शब्द दो संस्कृत शब्दों से लिया गया है।" रक्षा", जिसका अर्थ है सुरक्षा, और "बंधन", जिसका अर्थ है बांधना,। इसलिए यह त्यौहार सुरक्षा की गांठ या "बंधन का प्रतीक" है। मंजूषा गौतम ने कहा कि महाभारत में भी इस बात का उल्लेख है कि जब गस्त पांडव युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से पूछा कि मैं सभी संकटों को कैसे पार कर सकता हूं तब भगवान कृष्ण ने उनकी तथा उनकी सेवा की रक्षा के लिए राखी का त्यौहार मनाने की सलाह दी थी उनका कहना था कि राखी के इस रेशमी धागे में वह शक्ति है जिससे आप आपत्ति से मुक्ति पा सकते हैं।। वरिष्ठ शिक्षिका संगीता खुजूर ने कहा रक्षाबंधन महापर्व में बहनें भाइयों को राखी बांधकर मिठाई खिलाती हैं । और भाइयों की लंबी उम्र की भगवान से प्रार्थना करती हैं।और बदले में भाई बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। और स्नेह आशीर्वाद के साथ बहनों को ढेर सारा उपहार भेंट करते हैं। कार्यक्रम के अंत में अबीर और अलीशा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रक्षाबंधन महापर्व कार्यक्रम में मंजूषा गौतम, अमिता श्रीवास्तव, विराट गौतम,भारती नागवानी, जया पाठक ,संगीता खुजूर , मीनू राकेश दुबे,नमिता दुबे , सरिता तीतव्यासी,काजल पंजवानी, रश्मि राय, प्रिया तिवारी, ममता तिवारी, कांती तिवारी,नेहा आदि महिला मंडल की गरिमामय उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment