Search

Thursday, August 1, 2024

ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और नाबालिक बालिका सकुशल अपने घर पहुंची


पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान  के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिनांक 29.07.2024 को फरियादी आशीष विश्वकर्मा पिता आर.डी.विश्वकर्मा  उम्र 42 साल निवासी आशोक कालोनी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली  कटनी द्वारा थाना कोतवाली मेँ  रिपोर्ट कराई गई कि इसकी लडकी ******** उम्र 17 वर्ष दिनांक 28.07.24 को कालोनी में घूमने के लिए गयी लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आने से आस पास के क्षेत्रों में एवं रिस्तेदारो व जान पहचान के लोगों के यहां  भी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर थाना कोतवाली  आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट  की ।

 फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तत्काल अप. क्र. 591/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध करते हुए, गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपहर्ता की सकुशल  दस्त्याबी किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। थाना कोतवाली कटनी से अपहृता की दस्त्याबी हेतु टीम का गठन करते हुए अपहृता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही अपहृता के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी भी लिए जाने का प्रयास किया गया परंतु अपहृता का मोबाइल बंद होने से जानकारी नहीं मिल सकी। 

अपहृता के संबंध में लगातार जानकारी एकत्रित करने पर अंजान लड़की कटनी स्टेशन के पास घूमने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली से तत्काल टीम को रवाना कर अपहृता को कटनी रेल्वे स्टेशन के पास से  महिला स्टाफ की मदद  से वापस थाना  कटनी लाकर सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिक बालिका को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर धारा 164 जा.फौ. के कथन कराए गए हैं। बालिका द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष अपने साथ कोई घटना घटित होना नहीं बताया गया है।

परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को सकुशल वापस पाकर थाना कोतवाली कटनी प्रभारी व अन्य स्टाफ का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है।

अपहृता की दस्त्याबी में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरी आशीष कुमार शर्मा, उप.निरी. कुलदीप सिंह, सहा.उप निरी.रामेश्वर पटेल आर.प्रवीण सिंह की अहम भूमिका रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template