हरियाणी तीज की तैयारी को लेकर
महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है
जिसको लेकर हरे रंग के ड्रेस कोड में कार्यक्रम किये जा रहे हैं
उसी श्रंखला में शिवाज ग्रुप द्वारा कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं नें बड़ चड़ कर हिस्सा लिया ।
इसके प्रथम चरण में आंख पर पट्टी बांधकर गिलास इकट्ठे करने का गेम रखा गया जिसमें रीता बिजपुरिया प्रथम, मधु जायसवाल द्वितीय एवं चांदनी भाटिया तृतीय स्थान पर रही |साथ ही तंबोला और अन्य खेल भी खेले गए |
दूसरे चरण में महिलाओं की सेल्फी और रील बनाने को लेकर राउंड चले। जिसमें मधु अग्रवाल प्रथम, रजनी परिहार द्वितीय शक्ति पांडे तृतीय स्थान पर रही।
तीसरे चरण में खाने नाश्ते के साथ महिलाओं ने अपने कटनी को हरा भरा बनाने पर चर्चा की और इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम करने का संकल्प लिया ।
इस कार्यक्रम का संचालन नीति वर्मा द्वारा किया गया और आयोजक मंडल में जय श्री यादव, मधु गुप्ता, विभा श्रीवास्तव सीमा पांडे सविता राठौर आरती वाधवानी संध्या चौदह रही ।
फिर सभी ने शिव पार्वती और गणेश जी के भजन गाकर तीज तैयारी की शुरुआत की ।
अंत में रानी त्रिपाठी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment