कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस टीम द्वारा 307 हत्या के प्रयास के आरोपी बरापार निवासी फरार स्थाई वारंटी करिया उर्फ राजकुमार कोल पिता स्वर्गीय दशरथ कोल उम्र 24 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध कैमोर थाने में धारा 307, 34, आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। एसडीओपी केपी सिंह ने उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक अनिल पांडेय, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक अजीत तिवारी, आरक्षक सुशील पटेल, आरक्षक विनोद गायकवाड़ आदि की टीम को गठित किया था। पुलिस की टीम स्थाई वारंटी करिया की पतासाजी कर रही थी, इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की आरोपी करिया बरापार आया हुआ है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही पुलिस द्वारा बरापार में घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को पकड़ लिया गया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
संयोजक
No comments:
Post a Comment