Search

Saturday, August 24, 2024

ट्रेनों में चोरी करने वाले आदतन अपराधियों को रेल पुलिस थाना कटनी ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 78 हजार का माल बरामद।


कटनी :- ट्रेनों में चोरी के घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य सें पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर  शिमाला प्रमाद के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक  लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में कटनी  रेल थाना प्रभारी निरीक्षक  अरुणा  वाहने के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत कटनी रेल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कटनी रेल पुलिस ने पिछले दिनों  दो ट्रेनों  मेँ घटित चोरी की वरदात का  खुलासा करते हुए 4 लाख 78 हजार रुपए का मसरुका बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी और जिला बदर के आरोपी हैं और पिछले काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जीआरपी को इन बदमाशों की काफी समय से तलाश थी। आरोपियों ने चोरी का माल बेंच दिया था जिसे बरगवां  स्थित E.S.A.F. गोल्ड फाइनेंस कम्पनी में रखकर लोन लिया गया था। जीआरपी ने मसरुका  बरामद करते हुए पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरामन में जिला जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी क़ो रिमांड मेँ लेकर जी आर पी द्वारा पूछताछ की गई  एवं चोरी का माल बरामद किया गया है। कटनी रेल थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा वाहने ने बताया कि विगत 21-22 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात रेल पुलिस द्वारा मुरवारा रेल्वे स्टेशन मेँ पेट्रोलिंग की जा रही थी, उसी समय मुखबिर की सूचना पर मुड़वारा स्टेशन के आउटर पर जाकर दबिश की गई, जहां तीन युवक संदिग्ध हालात में घूमते हुए मिले जिन्हें जीआरपी थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर, सुमित  पिता अनिल वंशकार  निवासी  झर्रा टिकुरिया थाना रंग नाथ नगर एवं राजा उर्फ इम्तियाज खान निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला जिला जबलपुर हाल मुकाम बारडोली कॉलेज के पास थाना रंगनाथ नगर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में दो वरदातो क़ो अंजाम दिया जाना कबूल किया। जिसने जी आर पी थाना के अपराध क्रमाक 568/2024 थारा 379 भादवि में फारिवादी दुर्गेश यादव की पत्नी का वाराणसी मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से  बंगलौर सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी करना कबूल किया। पर्स में एक नग सोने की रिंग, एक नग चांदी की पायल और मोवाइल रखा हुआ था।


इसी तरह जी आर पी थाना कटनी के अपराध क्रमांक 607/2024 धारा 305 (सी) बीएनएस में फरियादी रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र जब अपनी बहन , भांजी और जीजा के साथ लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था, उसी समय आरोपियों ने ट्रेन धीमी होने पर लेडीज पर्स पार कर दिया था, जिसमे एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने की अंगूठी एवं एक नग सोने के कान के टाप्स रखा हुआ था। आरोपियों नें पूछताछ में बताया कि वे दोपहिया  वाहन स्कूटी गाड़ी को आउटर पर खड़ी करके ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर ट्रेन के अंदर घसते थे और मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार कर देते थे। पकड़े गए आरोपियों में से बिल्ला उई बिल्लू चौधरी एवं राजा उर्फ इम्तियाज जीआरपी कटनी निगरानी शुदा बदमाश है जबकि आरोपी सुमित वंसकार जिला बदर का आरोपी है। पूछताछ  में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजेश सोनी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर को चोरी का माल बेच दिया था। राजेश सोनी ने कावस जी वाई थाना रंगनाथ नगर निवाली गोलू उर्फ नुरुदीन मुसलमान के साथ मिलकर चोरी के माल को बरगवां स्थित स्माल फायनेंस कम्पनी में रखकर 2 लाख 18 हजार रुपये गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार रुपये है। राजेश सोनी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त स्कू‌टी सुजुकी कंपनी की  MP 21 ZC 3891एवं चोरी का माल जप्त किया गया है, जिनकी कीमत कुल 4 लाख 78 हजार रुपये लगभग है। 


1. बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 21 साल निवासी झर्रा टिकुरिया वार्ड न.33 थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी 

2. सुमित उर्फ़ अतुल वंशकार पिता अनिल कम उम्र 24 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर जिला कटनी

3. राजा उर्फ इम्तियाज अली पिता अमजद अली बड़ी ओमती जबलपुर हाल मुकाम टिकरा वारडोली कालेज थाना रंगनाथनगर  जिला कटनी

4. राजेश सोनी पिता शिव प्रसाद सोनी उम्र 42 साल निवासी पाठक बाई याता रंगनाथ नगर जिला कटनी 

5. नूरुद्दीन उर्फ भोलू पिता बख्तियारुदीन उम्र 36 साल निवासी कावसजी बाई भीम राव चौक थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी


इनकी रही सराहनीय भूमिका


इस वारदात का खुलासा करने में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा वाहने, सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, रघुराज  परमार ,  शिवेन्द्र सिंग,  नरेश अहिरवार, मुकेश पान्डेय,  अभिषेक सिंह,  ओमकार सिरसाम,  घनश्याम दीक्षित,  प्रवीण तिवारी,  नारायन मिश्रा एवं रेल सुरक्षा बल आरपीएफ सीआइबी से सहायक उपनिरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा, आरक्षक मनीष प्यासी,  देवेंद्र सिंह,  तारा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

                          अशोक कुमार मिश्रा 

                                संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template