कटनी :- थाना प्रभारी कोतवाली आषीष कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध नषे के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। दिनांक 09.08.2024 को ईलाका भ्रमण हेतु रवाना स्टाफ को पौंसरा बॉयपास में वेयर हाउस के पास दो व्यक्ति दिखे जिनमें से एक व्यक्ति ट्राली बैग और दूसरा व्यक्ति बैग लिए हुए था। दोनों व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर जाने का बहाना बनाने लगे। जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ननौरा पोस्ट पीपट जिला छतरपुर एवं सत्या मेहर पिता वृंदावन मेहर उम्र 37 वर्ष नि. पुरूमुण्डा थाना मोनीमुण्डा जिला बौद्ध उड़ीसा का होना बताए। दोनों व्यक्तियों का आचरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर साथ में लिए हुए ट्राली बैग एवं बैग की चैन खोलकर देखा गया तो दोनों बैग में अलग-अलग 09 पैकेट व 07 पैकेट खाकी रंग की सैलो टेप से लिपटे मिले, जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही विधि अनुसार पंचनामा कार्यवाही की गई। आरोपी सुरेन्द्र सिंह के कब्जे से मिले गांजा की मात्रा 8.475 कि.ग्रा एवं आरोपी सत्या मेहर के कब्जे से मिले गांजा की मात्रा 7.036 कि.ग्रा. पाई गई। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से 15.511 कि.ग्रा. गांजा कुल कीमती 160000 रू का जप्त कर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 608/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मेँ थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. अंकित मिश्रा, सउनि. प्रहलाद पैकरा, दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, नीरज पाण्डेय, मनोज पटेल, आर. राहुल तिवारी, मनु त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, अनमोल, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह की विशेष भूमिका रही है।
अशोक कुमार मिश्रा संयोजक
No comments:
Post a Comment