कटनी :- थाना माधवनगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने दो क्रिकेट सटोरियों को सट्टा खेलते हुए तथा सात जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ने में सफलता प्राप्त की
दिनांक 27-28.07.2024 को थाना माधवनगर के स्टाफ को मुखबिर सूचना मिली कि पंचायत तिराहा में मुकेश पंजवानी मोबाइल फोन पर भारत एवं श्रीलंका के हार-जीत का सट्टा खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। पुलिस स्टाफ ने पंचायत तिराहा जाकर रेड की। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे माधवनगर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश पंजवानी पिता विजय पंजवानी उम्र 34 वर्ष निवासी हास्पिटल लाइन थाना माधवनगर बताया। आरोपी अपने मोबाइल फोन पर अवैध रूप से भारत एवं श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच का सट्टा खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। आरोपी के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके कारण उस पर अपराध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार, मुखबिर सूचना पर नमक गोदाम के पास कैम्प में एक व्यक्ति क़ो सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम विक्की आहुजा पिता चन्दुलाल आहुजा उम्र 38 वर्ष निवासी खैबर लाइन थाना माधवनगर बताया। आरोपी अवैध रूप से भारत एवं श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। आरोपी का अपराध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इसी प्रकार आज दिनांक 28.07.2024 को मुखबिर के द्वारा सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर तांस के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर खेल रहे कुल सात जुआरियों को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनसे 52 तांस के पत्ते एवं नगदी 950 रूपए जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
क्रिकेट सटोरियों एवं जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारियों में निरीक्षक थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अर्जुन सिंह एवं उमाकान्त तिवारी शामिल हैं, जिनकी सराहनीय भूमिका रही है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment