Search

Wednesday, July 31, 2024

चोरी की दो मोटरसाइकिल करीब एक लाख चालिस हजार कीमत की जप्त, थाना रीठी की चौकी सलैया नें की कार्यवाही


कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में डीएसपी हेडक्वार्टर उम्र सिंह के द्वारा पूरे जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया है उसी के परिपालन में थाना प्रभारी रीठी के द्वारा आदेशित करने पर चौकी सलैया के पुलिस बल सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी आरक्षक राजेश रंजन सैनिक रमेश के द्वारा लाट पहाड़ी बडगांव रोड में वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति संजय उर्फ अभिषेक यादव मोटरसाइकिल बिना नंबर की चलाते हुए मिला जिससे पूछताछ पर उक्त वाहन के दस्तावेज पेश नहीं किये गये, उक्त वाहन चोरी का  होने का अंदेशा होने से मौके पर चौकी सलैया प्रभारी विजेंद्र तिवारी द्वारा होंडा शाइन मोटरसाइकिल बिना नंबर की धारा 106 बी एन एस एस के तहत जप्त कर कब्जे मेँ  लिया गया तथा संजय यादव से पूछताछ करने पर एक मोटरसाइकिल और लाट पहाड़ी झाड़ियां में छुपाना बताया जिससे होंडा हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया उक्त 1 लाख 40,000  हजार कीमत की दो मोटरसाइकिल सलैया थाना रीठी पुलिस द्वारा जप्त  कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त है।


सम्पूर्ण कार्यवाही मेँ थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी आरक्षक राजेश रंजन सैनिक रमेश पटेल की अहम भूमिका रही।

                         अशोक कुमार मिश्रा 

                               संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template