कटनी :- पुलिस द्वारा हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत थाना प्रभारी निरिक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं स्टॉफ के द्वारा थाना माधवनगर परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत थाना माधवनगर परिसर में पुलिस स्टाफ और ए.सी.सी के अधिकारीगण की उपस्थिति एवं सहयोग से थाना स्टॉफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में थाना माधवनगर के समस्त कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया।
इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सके।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा और सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगा।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment