पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 14-07-2024 को यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP13CB0417 को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन ओवरलोड होना प्रतीत हुआ, वाहन का वजन करवाने पर वाहन 05 टन ओवर लोड पाया गया। उक्त वाहन के वाहन चालक जितेन्द्र कुशवाहा पिता चुन्नीलाल निवासी राजगढ़ व वाहन मालिक शारिक खान पिता चांद खान निवासी राजगढ़ के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 ए के अन्तर्गत माननीय न्यायालय हेतु प्रकरण तैयार किया गया जिस पर दिनाँक 16-07-2024 को माननीय जिला न्यायालय कटनी द्वारा दिनाँक 16-07-2024 को वाहन चालक व वाहन मालिक पर कुल 60,000/- रु का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मेँ सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक अंकित आर्मो, दीपक चक्रवर्ती यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास जिला कटनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment