कटनी :- थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा शिफ्ट कार मे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सतना जा रहे भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की है ।
पुलिस अधीक्षक के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस द्वारा दिनांक 30/06/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मानपुर से बरही की तरफ एक सफेद रंग की शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए आ रही है सूचना पर मय हमराह स्टॉफ घेराबंदी करके मानपुर तरफ से आ रही शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 को रोककर चेक किया गया तो कार चालक ने अपना नाम धीरेंद्र कुमार अहिरवार पिता मुन्ना प्रसाद अहिरवार उम्र 31 वर्ष निवासी अमोधा नई बस्ती पोस्ट महादेवा तहसील रघुराजनगर थाना सिविल लाइन सतना जिला सतना का होना बताया और बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण कुमार अहिरवार ऊर्फ विपिन पिता हीरामन अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम श्री नगर पोस्ट धौरहरा तहसील रघुराजनगर थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताए जिनसे कार की चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे दो बोरियो मे कुल वजन 43 किलों 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए मिला जिसकी कीमती करीब चार लाख तीस हजार रुपये एवं शिफ्ट कार जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए कुल मसरूका करीब 9,30,000 रुपए मिला जो आरोपियों के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय मेँ पेश कर जेल भेजा गया है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment