Search

Wednesday, July 24, 2024

थाना माधवनगर, की एक और बड़ी कामयाबी आर्म्स एक्ट में 11 साल से फरार स्थाई वारंटी मो0 इरसाद को शहडोल से किया गिरफ्तार

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं थाना स्टॉफ के द्वारा लंबे अरसे (11 वर्षो) से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली है ।

   


 जानकारी अनुसार थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.04.2012 को आरोपी मो. इरसाद पिता मो. उमर मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी धनपुरी चीफ हाऊस थाना अमलई जिला शहडोल अवैध रूप से लोहे का धारदार हथियार (बका) अपराध कारित करने के आशय से लेकर घूमते पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 175/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया था किन्तु आरोपी जमानत के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसको पेश करने हेतु माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी मो0 इरसाद के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था किन्तु आरोपी लगातार फरार रहा एवं माननीय न्यायालय के सजा से बचता रहा।  

वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम व्दारा लगातार सतत प्रयास कर मुखबिर सूचना पर हुलिया बदलकर छुप रहे एवं गिरफ्तारी से बच रहे आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी मो. इरसाद पिता मो.उमर मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी धनपुरी चीफ हाऊस थाना अमलई जिला शहडोल को घेराबंदी कर दिनांक 23.07.24 को जिला शहडोल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तथा गिरफ्तारशुदा वारंटी को माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। 

आर्म्स एक्ट में लंबे अरसे से फरार आरोपी वारंटी की गिरफ्तारी की इस सफलता में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह, उनि प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर0 शोभनाथ शर्मा, आकेश तिवारी, आर0 सुरेश कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template