कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा स्कूल एवं कॉलेजो में बस एवं आटो से आने जाने वाले बच्चो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल कॉलेजो में लगी बस, वेन एवं ऑटो आदि के वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइस देने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे द्वारा अपने स्टॉफ के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं डीएवी स्कूल में जाकर बस व ऑटो की चैकिंग कर चालको को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए नियमानुसार वाहन चलाने व यातायात नियमो का पालन करने की समझाइस दी गई है तथा वाहन चालको क़ो नशा न करने की शपथ दिलाई गई। वाहन चालकों को बताया गया कि स्कूल की बसों में छोटे बच्चों को दरवाजे के पास न बिठावें और वाहन जब चलित अवस्था में हो उस समय दरवाजा बंद करके रखें वाहन में आवश्यक रूप से फर्स्ट एड बॉक्स रखें तथा फायर एक्सटिंग्यूशर भी उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें । साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी बस व ऑटो चालको के संबंध में जानकारी रखने व उनका वैरिफिकेशन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।
संयोजक
No comments:
Post a Comment