Search

Tuesday, June 25, 2024

ओवर लोड एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी की कार्यवाही


कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डॉ  संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 23-06-2024 को यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP07GA7518 को रोककर चेक करने पर वाहन ओवर लोड प्रतीत हुआ जिसका वजन करवाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194(a) अन्तर्गत वाहन चालक भगवती जाटव पिता राम सिंह निवासी ग्वालियर एवं वाहन मालिक प्रो. आर एम मोटर पार्ट्स के विरुद्ध  प्रकरण तैयार किया गया जिसमे दिनाँक 25-06-2024 को माननीय न्यायालय द्वारा वाहन मालिक व वाहन चालक पर 44,000/-  रु का जुर्माना अधिरोपित किया गया। 

     


   दिनाँक 24-06-2024 को स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक CG04PQ9464 को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाता प्रतीत हुआ जिसका शासकीय जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने पर चिकित्सक द्वारा चालक के नशे में होने की पुष्टि की गयी। उक्त वाहन के वाहन चालक देशराज पिता चतुर अहिरवार के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय हेतु प्रकरण तैयार किया गया जिसपर दिनाँक 24-06-2024 को माननीय जिला न्यायालय  कटनी द्वारा वाहन चालक पर 10,000/- रु का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। 

           इस सम्पूर्ण कार्यवाही मेँ सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक अंकित आर्मो, दीपक चक्रवर्ती, घनश्याम निषाद यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास की महत्वपूर्ण भूमिका रही | 


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template