कटनी। साकेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रही है 53 वर्षीय महिला का पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कूदकर भागे शातिर चोर को गिरफ्तार करने मेँ जीआरपी पुलिस क़ो सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने शातिर चोर के पास से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए का चोरी का माल बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को प्रयागराज से मुंबई की ओर जाने वाली साकेत एक्सप्रेस में जिला अयोध्या मझगवां गोहदपुर निवासी 53 वर्षीय ममता सिंह पति मनोज कुमार सिंह यात्रा कर रही थी।
जब ट्रेन धीरे-धीरे कटनी स्टेशन के आउटर से गुजर रही थी उसी दौरान एक युवक ममता सिंह का लेडीज पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कूद के भाग गया। मामले की शिकायत प्राप्त होने पर जीआरपी पुलिस ने तहकीकात करते हुए पटना जिला कोरिया निवासी 24 वर्षीय विशाल रजक पिता महेश रजक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की घटना कबूल कर ली। जीआरपी पुलिस के द्वारा आरोपी के पास से चोरी गया एक काले रंग का लेडिस पर्स, नगद 10 हजार रुपए, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, सोने की झुमकी, सोने की दो अंगूठी, कुल मिलाकर 1 लाख 59 हजार 452 रुपए का माल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उपनिरीक्षक आरएस ठक्कर, प्रधान आरक्षक रघुराज सिंह परमार, आरक्षक निशांत पाठक, नवाब पटवा, अभिषेक सिंह, महिला आरक्षक आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment