Search

Tuesday, June 25, 2024

पत्रकारिता की सबसे बड़ी चुनौती विश्वनीयता और सटीक :- कैलाश विजयवर्गीय


कटनी ,इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. द्वारा जाल सभागार  इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस मौके पर मंच पर समाजसेवी डॉ.  जितेंद्र मतलानी, नरेंद्र सलूजा विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह मे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर , रीवा सतना आदि शहरों के  राजनैतिक क्षेत्रों मे काम करने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और नया मीडिया के कई वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र और  ट्रॉफी देकर राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।  

अपने संबोधन में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यधपि आधुनिक तकनीक के कारण पत्रकारिता आज आसान हो गई है, लेकिन साथ में कुछ चुनौतियां भी बढ़ी है। किसी समय केवल प्रिंट मीडिया ही हुआ करता था, लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया भी आ गया है। ऐसे में चुनौतिया और बढ़ गई है। इसलिए पत्रकारिता में विश्वनीयता का होना जरुरी है  इसलिए पत्रकार  जो लिखे वह सत्यता और निष्पक्ष हो। 

 विजयवर्गीय ने आगे कहा कि आज  के पत्रकारों को और अधिक परिश्रम करने की जरूरत है और यह बगैर समर्पण के संभव नहीं। इंदौर शहर ने शरद जोशी,प्रभाष जोशी, राजेंद्र माथुर, राहुल बारपुते, वेद प्रताप वैदिक, अभय छजलानी, मानक चंद्र वाजपेयी जैसे वरिष्ठ और महान पत्रकार दिए जो यहाँ की मिट्टी से अंत तक जुड़े रहे। ऐसे पत्रकारों से हम प्रेरणा लेकर स्वयं के जीवन को धन्य करे। 

अपने संबोधन में मंत्री सिलावट ने कहा कि पत्रकार बहुत मेहनती होते है और वे किसी भी खबर की तह में जाकर पूरी करते है। पत्रकारो को सच लिखना चाहिए। 

सिलावट ने पत्रकारिता महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकारिता को भी एक नई दिशा मिलती है। 

अतिथी स्वागत स्टेट प्रेस क्लब के नवनीत शुक्ला, मनोहर लिंबोदीया, सोनाली यादव, सुदेश गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव,  पुष्कर सोनी ने किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह आकाश चौकसे, शीतल राय, प्रवीण कुमार खारीवाल, कीर्ति राणा, बंशीलाल मतलानी ने प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया। आभार माना प्रवीण कुमार खारीवाल ने। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के पत्रकार और पत्रकारिता के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


                           अशोक कुमार मिश्रा 

                                  संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template