Search

Sunday, June 23, 2024

समर कैम्प समापन की शाम पुलिस परिवार के सभी सदस्यों के नाम, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की उपस्थिति में पुलिस समर कैंप का हुआ समापन


कटनी :- ग्रीष्म कालीन अवकाश शरु होते ही पुलिस विभाग के सभी बच्चे एवं महिलाएं ग्रीष्मकालीन समर कैम्प के शुरु होने का इंतजार कर रहे थे जिसे पुलिस अधीक्षक  द्वारा पूरा किया गया  | ग्रीष्मकालीन समर कैम्प शिविर का पुलिस लाइन कटनी में दिनाँक 12-05-2024 को शुभारंभ किया गया।  जिसमें पुलिस परिवार के बच्चो एवं सदस्यो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।समर कैंप में सभी को एक साथ लाने का उ‌द्देश्य विभिन्न गतिविधियों में शामिल कराकर उन्हें कुशल बनाना था, जिसमें सभी के द्वारा कड़ी मेहनत की गई।


आयोजित समर कैम्प के शुभारंभ से अंत तक पुलिस परिवार के सभी बच्चों एवं सदस्यों में एक खुशी की लहर दिखाई दी एवं सभी सदस्य विशेषकर महिलाओ एवं बच्चों नें पूरी ऊर्जा के साथ समर कैम्प का लुफ्त उठाया ।


दिनांक 23-06-2024 कि शाम को ग्रीष्मकालीन समर कैंप समापन समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस विभाग में पदस्थ हमारे अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य की व्यस्तता के कारण अपने परिवार को पूर्ण समय नहीं दे पाते, जिससे बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न विधाओं में पारंगत बनाने के उ‌द्देश्य से इस समर कैम्प का आयोजन कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों के साथ-साथ निजी प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग का भी सहयोग लिया गया।


पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन नें पुलिस परिवार के बच्चों/प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रदर्शन को सराहा एवं प्रोत्साहित कर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार भी वितरित किए । साथ ही साथ प्रशिक्षकों, कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


समर कैंप समापन दिवस पर पुलिस परिवार के लिए बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया ।

 समर कैंप के समापन के दौरान  अति. पुलिस अधीक्षक,  संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद  अखिलेश गौर,एसडीओपी विजयराघवगढ़  कृष्ण पाल सिंह, डीएसपी अजाक  प्रभात शुक्ला, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी माधव नगर, थाना प्रभारी कुठला, थाना प्रभारी बरही, थाना प्रभारी कैमोर, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद, थाना प्रभारी एनकेजे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



                          अशोक कुमार मिश्रा 

                                 संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template