Search

Tuesday, June 18, 2024

थाना माधवनगर, पुलिस द्वारा जिला भोपाल और जबलपुर से दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।


  कटनी  :- थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश जारी रखते हुए दस्तयाब कर उनके माता-पिता/परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर रहे हैं, जिससे बिछड़े हुए सदस्यों का पुनर्मिलन हो सका।


इसी क्रम में, दिनांक 17.06.2024 को जबलपुर से एक अपहृत युवती को  खोजकर कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात उनके परिवार को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उक्त घटना दिनांक 16.03.2024 की है, जब उक्त बालिका बिना बताए घर से बाहर चली गई थी। तत्कालीन समय में काफी तलाश की गई थी, किन्तु सफलता नहीं मिली। लगातार प्रयासों के बाद जबलपुर शहर से बालिका को  खोज लिया गया।


इसी प्रकार, एक अन्य प्रकरण में, दिनांक 15.06.2024 को एक और  युवती बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। अथक प्रयासों के उपरांत, दिनांक 16.06.2024 को जिला भोपाल में उसे खोज  लिया गया और कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात उनके परिजन को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि प्रतीक्षा सिंह, सउनि राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, भुवनेश्वर बागरी और आरक्षक लोकेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।



 

अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template