कटनी :- थाना कुठला की चौकी बिलहरी क्षेत्र के ग्राम घुड़हर में कल दिनांक 16 जून को रात्रि करीब 11:45 बजे यादव समाज के दो पक्षों के बीच में नाली एवं पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से 11 लोग घायल हुये तथा दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुये, दोनों ही पक्ष यादव समाज के हैं दोनों पक्षों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है |अस्पताल में बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोनों पक्षों के समर्थक आपस में पुनः झगड़ा ना करें| कोई भी बहुत ज्यादा गंभीर स्थित में घायल नहीं है। 11 घायलों वाले पक्ष की ओर से धारा 147, 148, 323, 324, 294, 506 भादवि की धाराओं में देहाती नालसी लेखकर सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं 1.रामकेश यादव 2.रामलाल यादव, 3. रामभरोस यादव, 4.लहरिया यादव, 5.अनिल यादव, 6.अज्जू यादव, 7.किसना यादव
तथा द्वितीय पक्ष जिसमें तीन लोग घायल है उनकी ओर से भी प्रथम पक्ष के तीन आरोपियों दादूराम यादव, हरिमोहन यादव और मोहन यादव के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में परीक्षण पंजीबद्ध किया जा रहा है। प्रथम पक्ष में घायलों के नाम इस प्रकार हैं - सोनू यादव उम्र 20 साल , हरिमोहन यादव उम्र 52 साल, मुन्ना भाई यादव उम्र 45 साल, दादूराम यादव उम्र 50 साल, सोने लाल यादव 52 साल, मोहन लाल यादव उम्र 45 साल, सीकैया यादव उम्र 70 साल, कल्लू भाई यादव उम्र 38 साल, जितेंद्र यादव उम्र 45 साल, दिशा यादव उम्र 2 साल, ईश्वरदीन यादव उम्र 24 साल सभी निवासी ग्राम घुड़हर चौकी बिलहरी थाना कुठला।
दूसरे पक्ष में तीन लोग घायल हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - रामकेश यादव अनिल यादव रामस्वरूप यादव सभी निवासी ग्राम घुड़हर
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment