Search

Wednesday, June 12, 2024

एम पी ई बी के गार्ड की हत्या कर 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को माधवनगर पुलिस नें पुणे से किया गिरफ्तार।


कटनी :- थाना प्रभारी थाना माधवनगर अनूप सिहं के नेतृत्व में 7 साल से फरार हत्या के आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफ़लता।

 आपको बताते चलें कि दिनांक 01/08/17 को सूचनाकर्ता रामलखन पाण्डेय पिता काशी प्रसाद द्वारा पुलिस चौकी झिंझरी में सूचना दी कि बिलहरी रोड झिंझरी में स्थित MPEB के स्टोर का सुरक्षा गार्ड गुलशन जोगी पिता भरत जोगी खून से लथपथ पड़ा है एवं उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर मर्ग पजीबध्द कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक गुल्तरा जोगी के शव का पीएम कराया | पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु सिर एवं अन्य जगह आई चोट होने से लेख किया। घटनास्थल निरीक्षण शव पंचनामा प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथन से मृतक गुलशन की हत्या होना पाये जाने पर मामले में अप.क्र.728/17 धारा 302 ताहि का अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए विभिन्न पहलुओं से हत्या के कारणों की जानकारी एकत्रित करते हुए तकनीकी सहायता  के आधार पर संदेही आरोपी 1. राजा उर्फ इम्तयाज अली,  2. जावेद खान को संदेह के आधार पर उपरोक्त संदेही की तलाश के लिये हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि झिंझरी स्थित कैपकान कंपनी के स्टोर में चोरी करने की नियत से राजा ऊर्फ इम्तयाज अली, सुभाष, पंकज, सोनू यादव,  सुकरु ने चोरी के स्थान की रैकी किया एवं चोरी का माल उठाने के लिए बडवारा से लेबर की व्यवस्था कर कटनी लाए। आरोपी मो. अफरोज एवं जावेद खान दोनों निवासी जबलपुर ने चोरी का माल ले जाने के लिए ट्रक की व्यवस्था की तथा जावेद  ट्रक लेकर कटनी आया एवं अफरोज अपनी कार से कटनी आया । सभी सातों आरोपी उक्त कार एवं मोटर साइकिल से कैंपकान के आफिस झिंझरी में चोरी करने के लिए गए और आरोपियों द्वारा चौकीदार गुलशन जोगी के विरोध करने पर उसकी हत्या कर विभिन्न विदुधुत उपकरण कीमती करीबन 1,30,000रु. के चोरीकर कार से लेकर भाग गए थे। पुलिस के अनुसार  1. मो.अफरोज 2. जावेद खान 3. राजा उर्फ इम्तयाज अली 4. पकंज रज़क 5. सुभाष यादव 6. सुकरू उर्फ सुकरुहदीन 7. सोनू यादव सहित 07 आरोपी थे।  जिनमें से 06 आरोपी तत्पर्ता से गिरफ्तार कर लिये गये थे। किन्तु प्रकरण का सातवां आरोपी सोनू यादव पिता प्रेमलाल यादव उम्र 20 साल निवासी बडवारा थाना बडवारा का घटना दिनांक के बाद से फरार हो गया था,  जिसकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे किन्तु फरार आरोपी सोनू यादव प्रकरण मे लगातर फरार चल रहा था ।


पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन के द्वारा लम्बित अपराधों के निराकारण के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन विवेचक थाना प्रभारी बड़वारा किशोर दिवेदी से सम्पर्क किया एव आवश्यक जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्रों एवं तकनीकी सहायता से फरार आरोपी सोनू यादव पिता प्रेमलाल यादव निवासी बड़वारा की तलाश करने टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र भेजा गया। जहां आरोपी के हुलिये के आधार पर हर संभावित स्थानों पर तलाश की गई उसी दौरान आरोपी से सामना हुआ और उसका नाम पता पूछे जाने पर  उसने अपना नाम सोनू कोल बताया। जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उसे ही ढूंढ रही है तो बिना देरी किए  वह वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस को ज्ञात हुआ कि सोनू कोल ही सोनू यादव है। तो मौके पर पहुंची पुलिस हताश हो गई जैसे ही जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने टीम का हौसला अफजाई करते हुए निर्देशित किया कि और मेहनत करें सफ़लता जरूर मिलेगी। कुछ ही देरी पर पुनः आरोपी का सामना पुलिस से हुआ पर सोनू यादव पुलिस को देखकर भागा पर चोकन्ना पुलिस उसके पीछा करते हुए फैंसिंग तार कूदते फांदते 200 मीटर तक पीछा किया और अंततः भारी मशक्कत करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफल हुऐ।


सम्पूर्ण कार्यवाही मे  अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक किशोर दिवेदी, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक देवेश कुमार,  आरक्षक सुभाष, सुरेश कोरी, प्रशांत विश्वकर्मा साइबर सेल ने सराहनीय भूमिका निभाई है।



                       अशोक कुमार मिश्रा

                               संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template